HRDC UGC , faculty induction program
HRDC यूजीसी द्वारा युनिवर्सिटी एवं कॉलेज के अध्यापकों के विकास के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम आज फिर के नाम से जाना जाता है FIP का मतलब होता है फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम । हम हिंदी भाषा में इनको कह सकते हैं गुरु दक्षता कार्यशाला। यह कार्यशाला का आज सातवा दिन था और आज हमें एक असाइनमेंट सबमिट करना था अगले 7 दिनों के विषय में आपके सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया परंतु आज से मेरा पर्यटन रहेगा कि हर रोज जो भी विषय पढ़ाए जाते हैं उन विषयों के विषय में आपसी में चर्चा करूं।
आज हमारे पहले सेशन के वक्त के रूप में उपस्थित रहे थे अजय का व्हाट्सएप जिन्होंने शिक्षक का दायित्व एवं वर्तमान समय में मीडिया का दायित्व क्या होता है उनके विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कि और हमें बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम देखें तो समझ में जो भी घटनाएं घटती है उनको उजागर करने के लिए मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने मणिपुर नेक्ड कांड, हरिणी बोट दुर्घटना, और मोरबी पुल दुर्घटना के विषय में उदाहरण देकर समझाया कि इन सारी चीजों में जैसे समाज को सचेत करने के लिए मीडिया का रोल महत्वपूर्ण रहता है आजकल राज की सामाजिक आर्थिक या साइबर या इंटरनेट के संबंधित कोई भी जानकारी और चेतावनी के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है और हमें मीडिया सदैव वर्तमान परिस्थितियों को दर्शाने के लिए जागृत रहता है ।
और हमारे दूसरे सेशन के वक्त थे शिक्षण विद नरेश वेद महोदय उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय में हमें विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की । जिसमें उन्होंने साहित्य पुराण वेद आदि विषयों के संदर्भ में परिचय आत्मक जानकारी प्रदान की और हमारे प्राचीन वैदिक साहित्य का हमारे जीवन में कितना प्रभाव है और वर्तमान समय में भी हमारी जो भारतीय ज्ञान परंपरा थी उनके आधार पर हम वैज्ञानिक तथ्यों को समझ सकते हैं । जैसे कि आयुर्वेद के आयुर्वेद पार्क प्राचीन भारतीय चिकित्सा विज्ञान का एक महत्वपूर्ण और अद्वितीय ग्रंथ है । आज भी पूरी दुनिया में लाखों लोग इस ग्रंथ का आश्रय लेकर अपने स्वास्थ्य के रक्षण के उपाय खोजते है ।
मित्रों ऐसे ही हर रोज नवीन विषयों की जानकारी आपके सामने में प्रस्तुत करूंगा । धन्यवाद