About Us
Edutech ब्लोग पर लोगो को शिक्षा एवं तकनिकी के विषयमे जानकारी प्राप्त होङ्गी ,हमारे ब्लोग पर आपको संस्कृत साहित्य एवं वैदिक साहित्य की जानकारी भी प्राप्त होगी, संस्कृत विषय के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिये Video भी नियमित प्राप्त होङ्गे , साथ मे संस्कृत महाविद्यालय एवं युनिवर्सिटी के छात्रों के लिए भी शिक्षा संबन्धित साहित्य उपलब्ध होता रहेगा। "Edutech” ब्लॉग पर आपको निचे दिए गए टॉपिक से related जानकारी Detail मे मिलेगी ।
- Education
- Technology
- Sanskrit
- VEDA
- Educational news
हम प्रतिदिन संस्कृत साहित्य एवं टेकनोलोजि के विषय मे अध्ययनं करने के बाद ही एक आर्टिकल इस ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं. और पुराने Articles को समय समय पर Update भी करते है.जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं. फिर भी अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर शेयर कर देङ्गे ।
ब्लॉग के निर्माण का उद्देश्य
- शिक्षा से संबन्धित Content शेयर करना ताकि छात्रों को लाभ हो ।
- Technology की जानकारी सरल भाषा मे प्राप्त हो उन के लिए Technology Tips मुहैया कराना।
- इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करना, जो हम भारतीयों के लिए मददगार है और अभी तक इंटरनेट पर संस्कृत भाषा में उपलब्ध नहीं है।
हमारा परिचय
मेरा नाम डॉ.विपुल जे.जादव है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं, मैं गुजरात के वेरावल (सोमनाथ) का निवासि हूं। मैं श्री सोमनाथ संस्कृत युनिवर्सिटी,वेरावल में अनुस्नाताक विभाग में Assistants Professor के रूप मे कार्यरत हुं ।
मेरा अभ्यास - संस्कृत विषय मे B.Ed., M.A., Ph.D.(श्री सोमनाथ संस्कृत युनिवर्सिटी,वेरावल )
हमने इस वेबसाइट को "वसुधैवकुटुम्बकम् " कि भावना से समग्र विश्व के लोगों की मदद करने के लिए बनाया है।
इंटरनेट के जरिए लोगों की मदद करना अब मेरा उदेश्य बन गया है। अब निरन्तर में यही सोचता हूं कि मैं अपने ब्लॉग के पाठको के लिए किस तरह की जानकारी शेयर करु, जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके।
अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव देना हो तो आप सीधा ईमेल कर सकते है. हम से जितना जल्दी हो सकेगा हम उतनी ही जल्दी आपसे संपर्क करेंगे.
join us
Email at : vipuljadav99@gmail.com
website : www.edutechsanskrit.in
YouTube : https://youtube.com/c/EduTechvipul
Facebook : https://www.facebook.com/vipuljadav99/
twitter : https://twitter.com/vipuljadav99
हमारे विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत धन्यवाद, हम आशा करते है की आपको इस वेबसाइट से काफी मदद मिलती रहेगी ।