“निवास एवं व्यावसायिक वास्तु" (VOCATINOAL VASTU)
प्रमाणपत्रीय योजना का विवरण
आधुनिक समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस विषय पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रारंभ किया जा रहा है।
इसमें वह लोग भी सरलता से अध्ययन कर सकेंगे जो आधुनिक विषयों से सम्बंधित है । ‡ इस प्रोग्राम में वास्तुशास्त्रीय उन सभी बिन्दुओं अथवा तथ्यों जैसे द्वार स्थापन, कक्ष विन्यास,
मंदिर निर्माण, प्रतिमा लक्षण आदि का समावेश मुख्य रूप से किया गया है जिनका लोगों द्वारा व्यवहार में प्रयोग किया जाता है।
इस प्रोग्राम में समस्त भारत वर्ष से वास्तुशास्त्र के उन विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होंगे जो वोकेशनल वास्तु के लिए प्रसिद्ध हैं।